Home / बिजनेस

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 324 अंक ऊपर, निफ्टी में भी तेजी

बुधवार को भी ग्रीन जोन में बंद हुआ था शेयर बाजार, आज अच्छे कारोबार की उम्मीद

मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में हरियाली नजर आ रही है। बीएसई सेंसेक्स 324 अंकों की उछाल के साथ 74,054.38 पर खुला। एनएसई निफ्टी भी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 22,450 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

आज मेटल, ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। निफ्टी मेटल, ऑटो, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा है। मीडिया में करीब 1.50% की तेजी दिखाई दे रही है। ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 2% चढ़ा है। आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स आधा फीसदी ऊपर है। रिलायंस और एशियन पेंट के शेयर 2% चढ़े हैं। बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को के शेयरों ऊपर दिखे। भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और ग्रासिम, टाटा कंज्यूमर के शेयर में गिरावट नजर आई।

बुधवार को भी बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ था। बीएसई पर सेंसेक्स 740 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 73,730.23 पर क्लोज हुआ, वहीं एनएसई पर निफ्टी 1.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,337.30 पर बंद हुआ। भारतीय इक्विटी सूचकांक 5 मार्च को मजबूत नोट पर बंद हुआ और निफ्टी 22,300 से ऊपर पहुंच गया, जिससे लगातार 10 सत्रों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। कारोबार के दौरान निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएंडएम, टाटा स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रह।

 

You can share this post!

ट्रंप की टैरिफ लगाने की चेतावनी के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

Leave Comments