नई दिल्ली। इन दिनों शेयर बाजार में फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने एक ऐसे ही फ्रॉड के बारे में निवेशकों को सावधान किया है। एनएसई ने कहा है कि निवेशकों को बाजार बंद होने के बाद डिस्काउंट पर शेयर देने की बात कही जा रही है जो एक तरह से धोखाधड़ी है।
उल्लेखनीय है कि एनएसई कैपिटल मार्केट ट्रेडर्स को ऐसे ठगों के बारे में सावधान करता रहता है। एनएसई ने इससे पहले भी कई बार ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स से कहा है कि वे किसी अंजान व्यक्ति द्वारा दिए जाने वाले झांसों में न आएं। कई बार गारंटीड रिटर्न के नाम पर लोगों को ठगा जाता है। फिलहाल निवेशकों को बाजार बंद होने के बाद डिस्काउंट पर शेयर देने नाम पर ठगा जा रहा है। एनएसई ने कहा है कि उसे वॉट्सएप ग्रुप के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। ग्रुप में लोगों को झांसा दिया जा रहा है कि उन्हें बाजार बंद होने के बाद कम भाव पर शेयर दिलाया जाएगा। इसे सीट ट्रेडिंग अकाउंट के नाम से अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से काफी निवेशकों से पैसे वसूले गए हैं। एनएसई ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि ग्रुप में लजार्ड एसेट मैनेजमेंट इंडिया नामक निकाय खुद को सेबी के पास रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर के रूप में दिखा रहा है। वह फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर रहा है। एनएसई ने कहा कि इस नाम से सेबी के पास कोई ब्रोकर रजिस्टर्ड नहीं है, इसलिए जरूर सावधान रहें।
Leave Comments