नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े आज जारी होने वाले हैं। उससे पहले ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को बढ़ा दिया है। इससे घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल है। शुक्रवार तो सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार शुरू होते ही नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने लगभग 320 अंक और निफ्टी ने लगभग 95 अंक की छलांग लगाई।
महीने के आखिरी कारोबारी दिन दोनों प्रमुख सूचकांकों ने सुबह 9:15 बजे कारोबार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ की। जहां सेंसेक्स लगभग 320 अंक और निफ्टी लगभग 95 अंक की छलांग लगाकर खुला। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स करीब 250 अंक की तेजी में 82,381 अंक के पार कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 50 इंडेक्स लगभग 75 अंक की तेजी में 25,2226 अंक के पार कारोबार कर रहा था। बाजार कि इस तेजी के साथ निवेशकों पर बाजार खुलते ही 1.75 लाख करोड़ की बारिश हुई।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर ज्यादातर बड़े शेयर फायदे में थे। बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा डेढ़ फीसदी चढ़ा हुआ था। टाइटन, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस जैसे शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में थे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 6 शेयर लुढ़के हुए थे। चारों बड़े आईटी शेयर टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा नुकसान में थे। आईटी को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन जोन में थे। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.75 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बना दिया।
Leave Comments