नई दिल्ली। बांग्लादेश तख्तापलट से भारतीय टेक्सटाइल और अप्पैरल कंपनियों के दिन फिरने वाले हैं। मंगलवार के कारोबारी सत्र में टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला है। स्टॉक एक्सचेंज पर ज्यादातर टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो कुछ स्टॉक्स तो 20 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
दिग्गज टेक्सटाइल और अपैरल कंपनी गोकलदास एक्सपोर्ट का 19 फीसदी के करीब उछाल के साथ 1095 रुपये के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है। सेंचुरी इंका के शेयर में भी जोरदार तेजी है और स्टॉक करीब 20 फीसदी के उछाल के साथ 705.75 रुपये के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा। एस पी अपैरल 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 925 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वर्धमान टेक्सटाइल्स 12 फीसदी की तेजी के साथ 558 रुपये, सियाराम सिल्क 9 फीसदी की तेजी के साथ 514 रुपये, नितिन 8.73 फीसदी के उछाल के साथ 445 रुपये पर कारोबार कर रहा है. केपीआर मिल 14 फीसदी और वेलस्पन लिविंग 8 फीसदी के उछाल के साथ और अरविंद 10 फीसदी के करीब उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।
ईनर वियर के शेयरों में भी तेजी
ईनर वियर बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। लक्स इंडस्ट्रीज 5 फीसदी, रूपा एंड कंपनी का शेयर 5.60 फीसदी, डॉलर इंडस्ट्रीज 8.10 फीसदी और जॉकी ब्रांड से ईनरवीयर बेचने वाली पेज इंडस्ट्रीज का शेयर 1 फीसदी के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है।
भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों को फायदा
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश पिछले दो दशकों में सबसे बड़ा गारमेंट्स एक्सपोर्टर बन चुका था। 2006 से ही भारतीय टेक्सटाइल और अपैरल कंपनियों ने बांग्लादेश का रूख करना शुरू कर दिया था। भारत के मुकाबले वहां मिनिमम वेज होने का बांग्लादेश को बड़ा फायदा मिलता रहा है। साल 2013 से 2023 के बीच बांग्लादेश का गारमेंट्स 69.6 फीसदी के दर से बढ़ा है जबकि वियतनाम का 81.6 फीसदी के दर से बढ़ा है, जबकि भारत का गारमेंट्स एक्सपोर्ट में 5 फीसदी से भी कम दर से बढ़ी है।
Leave Comments