मुंबई। अमेरिका में लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों से अडाणी समूह ने इनकार किया है। इसके बाद बुधवार को शेयर बाजार में अडाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी में भी ऊपर जा रहे हैं। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 166.1 अंक ऊपर जाकर 80,170.16 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 50 शेयरों वाला निफ्टी 74.35 अंक की बढ़त के साथ 24,268.85 अंकों तक पहुंच गया।
बुधवार को अदाणी समूह ने कहा कि गौतम अदाणी और उनके भतीजे पर रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं है। इसके अलावा उन पर एक मामले में अमेरिकी अधिकारियों की ओर से कोर्ट में दायर अभियोग में अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के किसी भी उल्लंघन का आरोप भी नहीं लगाया गया है। अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि तीनों पर एफसीपीए उल्लंघन का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट गलत है। उन पर ऐसे अपराधों का आरोप लगाया गया है, जो मौद्रिक जुर्माना या सजा के साथ दंडनीय है। अडाणी समूह ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी कदम उठाएगा। कंपनी ने कहा कि अभियोग में किसी भी जुर्माने या दंड को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
आरोपों से इनकार के बाद आज अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी देखी गई है। सुबह के कारोबारी सत्र में फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अंबुजा सीमेंट्स, अडाणी विल्मर, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन और एनडीटीवी के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Leave Comments