मुंबई। अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई है। 21 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने चार कट्स लगवाए हैं, जिसमें से एक शब्द मोदीजी है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे। इसके मेकर्स ने पहले दिन यानी शुक्रवार को एक टिकट पर एक फ्री देने का एलान किया है।
सेंसर बोर्ड की एक्जामिनिंग कमेटी ने एक विजुअल हटाने को भी कहा है। साथ ही, तीन डायलॉग में भी कट लगाए हैं और रिलीज से पहले रिप्लेस करने के लिए कहा है। इस फिल्म में 'मोदीजी' शब्द को सेंसर बोर्ड ने 'द गर्वमेंट' से रिप्लेस करने के लिए कहा है। वहीं, 'हरयानवी' शब्द को 'एक गैंग' से रिप्लेस कराया है। इसके साथ ही फिल्म से वुमन हैंड गेस्टट विजुअल को बदलने के लिए कहा है। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने कहा है कि फिल्म में महिलाओं के सेंसुअल ऑडियो को 50% कम कर दिया जाए। ये सीन ट्रेलर में भी दिखाया गया है जिसमें अर्जुन कपूर जब रकुल प्रीत की नेक पर किस करते हैं तो वो सेंसुअल आवाज निकालती हैं, ये देखकर भूमि को जलन होती है। इन सभी बदलावों में के बाद मेरे हसबैंड की बीबी को सेंसर बोर्ड ने UA 13+ रेटिंग दी है। ये एक नई रेटिंग है जिसे सेंसर बोर्ड ने नवंबर 2024 में इंट्रोड्यूस किया था. इससे पहले स्काई फोर्स को भी ये रेटिंग मिली थी। सर्टिफिकेट के मुताबिक फिल्म की लेंथ 143.44 मिनट की है।
फिल्म के एक टिकट के साथ दूसरा फ्री
21 फरवरी को रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी की सालगिरह भी है। जैकी ने इस खास मौके पर अपनी पत्नी और अभिनेत्री को एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर पहले शुक्रवार को एक टिकट पर एक फ्री देने का एलान किया है। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यह ऑफर केवल चुनिंदा सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में मान्य होगा। निर्माताओं ने गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट की। उन्होंने पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, एक टिकट पर दो एंट्री केवल शुक्रवार को। हर चीज का मजा डबल से ही आता है, बिल्कुल हमारे अंकुर चड्ढा की तरह।
प्रेम त्रिकोण पर आधारित है फिल्म
रकुल, भूमि और अर्जुन की यह फिल्म लव ट्रायंगल पर आधारित है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में पूरी स्टार कास्ट लगी हुई है। इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर में रकुल और भूमि अर्जुन के लिए एक दूसरे के आमने-सामने नजर आईं। निर्माताओं ने ट्रेलर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा था कि इस सीजन के सबसे बड़े सियाप्पा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये लव ट्रायंगल नहीं, फुल सर्कल है!
Leave Comments