मुंबई। हाल ही में रिलीज चर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के हीरो विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। विक्रांत ने सोशल मीडिया पर लिखा है -नमस्कार, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल बहुत अच्छे रहे हैं। मैं आपके अमिट समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में। और एक एक्टर के तौर पर भी। तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए सदैव आपका ऋणी।
ऐसे समय जब उनकी डिमांड है और फिल्में भी चर्चा में हैं, अचानक इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा से उनके फैन्स बहुत निराश हैं। 12वीं फेल में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की भूमिका में पूरे देश में उनकी तारीफ हुई। हसीन दिलरुबा में में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था। हाल ही में उनकी द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने काफी तारीफ बटोरी। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदौ और गृह मंत्री अमित शाह ने भी खुलकर तारीफ की। इसके बाद भाजपा शासित कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर फैन्स कर रहे कमेंट
विक्रांत इस ऐलान से उनके फैंस काफी दुखी हैं। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में एक्टर के इस फैसले पर निराशा जाहिर की, एक यूजर ने लिखा कि आप ऐसा क्यों करेंगे? आपके जैसा शायद ही कोई अभिनेता हो। हमें कुछ अच्छे सिनेमा की जरूरत है। कुछ फैन्स को अब भी इस पर भरोसा नहीं है, उन्होंने लिखा है कि आशा है कि यह खबर झूठी है।
विक्रांत ने अपने बच्चे को लेकर जताई थी चिन्ता
रिटायरमेंट की खबरों के बीच, विक्रांत मैसी का एक पुराना बयान फिर से सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें उन्होंने 9 महीने के बेटे वर्धन की सुरक्षा को लेकर चिन्तित थे। उन्होंने कहा था कि मुझे मेरे सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप पर थ्रेट आ रहा है। ये लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले एक बच्चे का पिता बना हूं। मेरा बच्चा जो ठीक से चल भी नहीं पाता, उसका नाम बीच में लिया जा रहा है। उसकी सुरक्षा के लिए मुझे चिंता में डाला जा रहा है। हम किस समाज में जी रहे हैं?
Leave Comments