Home / बॉलीवुड

बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही विक्की कौशल की फिल्म-छावा, 7 दिन में कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ पार

रिलीज के पहले ही दिन कमा लिए थे 31 करोड़, मध्यप्रदेश सहित कुछ राज्यों ने किया टैक्स फ्री

मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म-छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से शानदार परफॉर्म कर रही है। 2025 में यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है। 

इस ऐतिहासिक फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों में टैक्स फ्री होने का भी लाभ इसे मिला है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी और विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग ने फिल्म को दर्शकों की दीवाना बना दिया है। इसने शुरुआत ही शानदार नहीं की थी ओपनिंग वीकेंड पर भी छावा ने छप्परफाड़ कमाई कर ली थी और वीकडेज में भी यह सिलसिला जारी रहा। सात दिन में छावा इस साल 200 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है।  

छावा की कमाई का ऐसा चला सिलसिला

छावा की पहले दिन की कमाई 31 करोड़ थी। दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन कमाई बढ़कर 48.5 करोड़ रुपए हो गई। चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25,25 करोड़ और छठवें दिन 32 करोड़ रुपए की कमाई हुई। सातवें दिन की कमाई भी करीब 22 करोड़ रही है। इस तरह इसने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए।

You can share this post!

मेरे हसबैंड की बीवी की फिल्म से हटा मोदीजी शब्द, सेंसर बोर्ड ने चार कट्स लगवाए, एक के साथ एक टिकट फ्री

पकाऊ और थकाऊ है-मेरे हस्बैंड की बीवी

Leave Comments