Home / बॉलीवुड

विक्की कौशल के छावा ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया जलवा, तीन दिन में कमाई 110 करोड़ पार

रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने कमा लिए थे 31 करोड़, रविवार को आंकड़ा 42 करोड़ पार

मुंबई। विक्की कौशल की नई फिल्म छावा ने तो कमाल ही कर दिया है। रिलीज के पहले ही दिन अपन बजट के 20 फीसदी से ज्यादा कमाने वाली निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ने दूसरे दिन हाफ सेंचुरी जमाई और रविवार की शाम होते होते फिल्म ने तीसरे दिन ही सेंचुरी ठोक दी है। फिल्म का कलेक्शन पहले वीकएंड में ही समाचार लिखने तक 110 करोड़ रुपये हो चुका है। देर रात के शोज का कलेक्शन आने के बाद इसमें और इजाफा होने की पूरी उम्मीद है।

विक्की कौशल के करियर में ये पहली बार हो रहा है कि उनकी किसी सोलो फिल्म ने रिलीज के पहले वीकएंड में ही सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। फिल्मछावाके लिए विक्की ने मेहनत भी खूब की और अपने लंबे बाल दाढ़ी के साथ वह महीनों तक मुंबई में नजर आते रहे। फिल्म विक्की कौशल ने देखा जाए तो अकेले अपने कंधों पर ढोई है। फिल्म में उनके अलावा जिस दूसरे कलाकार को सबसे ज्यादा तारीफें मिलीं हैं, वह हैं औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना।

रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकारों से सजी फिल्मछावाने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 31 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा 37 करोड़ रुपये। रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को समाचार लिखे जाने तक फिल्म 42 करोड़ रुपये से ऊपर कमा चुकी थी यानी फिल्म का कुल कलेक्शन रिलीज के पहले तीन दिनों में ही 110 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म के संगीत से लोगों को खास शिकायत रही क्योंकि आर रहमान का बनाया एक भी गाना फिल्म में हिट नहीं हो पाया।

 

You can share this post!

राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक 20 जून को होगी रिलीज, गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे एक्टर

बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन, शेयर की चोट की तस्वीर

Leave Comments