Home / बॉलीवुड

छावा में संभाजी के रूप में दिखेंगे विक्की कौशल, 6 सितंबर को हो रही रिलीज, टीजर जारी

बैड न्यूज के बाद विक्की कौशल की इस फिल्म से भी सफलता की उम्मीद

मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई बैड न्यूज में सफलता के परचम गाड़ने के बाद विक्की कौशल अब फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म 'छावा' का टीजर जारी हो गया है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस पीरियड-ड्रामा में विक्की कौशल संभाजी महाराज के रोल में दिखाई देंगे।

विक्की कौशल ने 'छावा' से अपना पहला लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है। फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. विक्की कौशल ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए कैप्शन में लिखा- झुका हुआ, अखंड, अजेय, एक साम्राज्य को चुनौती देने का साहस।

छावा फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। टीजर में विक्की कौशल का एक्शन से भरपूर और खूंखार अवतार दिखाई दिया है। विक्की कौशल ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- 'स्वराज्य के रक्षक, धर्म के रक्षक, छावा - एक साहसी योद्धा की महाकाव्य गाथा! वॉरियर दहाड़ेगा 6 दिसंबर 2024 को।
'छावा' में अक्षय खन्ना औरंगजेब का किरदार निभाएंगे। आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीराव मोहिते और दिव्या दत्ता सोयराबाई का रोल निभाएंगे। इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और नील भूपालम भी दिखाई देंगे।

You can share this post!

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित, ऋषभ शेट्टी को मिला 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, मनोज वाजपेयी की गुलमोहर को भी पुरस्कार

नेशनल फिल्म अवॉर्ड के बाद ऋषभ शेट्टी के बिगड़े बोल, कहा बॉलीवुड फिल्मों में भारत को नेगेटिव दिखाते हैं

Leave Comments