Home / बॉलीवुड

धनुष की फिल्म रायन का ट्रेलर रिलीज, एक्शन देख दोगुनी हुई फैंस की एक्साइटमेंट

रिलीज होने से एक हफ्ते पहले आया ट्रेलर

नई दिल्ली। धनुष की आने वाली फिल्म रायन अगले हफ़्ते रिलीज़ के लिए तैयार है। रिलीज से 10 दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म एक्शन, सस्पेंस और रोमांच से भरपूर है। कैप्टन मिलर के बाद धनुष ने इस साल रायन की घोषणा की थी। इसके बाद से दिग्गज एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब रायन के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।

रायन के ट्रेलर में धनुष की एंट्री पूरी तरह से शानदार तरीके से दिखाई गई है। वह अपने रास्ते में आने वाले लोगों को मारते हुए आगे बढ़ते हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि रायन में धनुष का अलग लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका में हैं, जो आपराधिक अंडरवर्ल्ड की कहानी बयां करते हैं। रायन धनुष की दूसरी निर्देशित फिल्म है और बतौर अभिनेता उनकी 50वीं फिल्म है। उन्होंने 'पा पांडी' से निर्देशन में कदम रखा, जिसे काफी पसंद किया और फिल्म ने सफलता हासिल की थी।

फिल्म रायन में धनुष के साथ एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सेल्वाराघवन जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बतौर एक्टर धनुष आखिरी बार साल 2017 में कैप्टन मिलर में नजर आए थे। ये फिल्म आजादी से पहले के समय में बसी एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा थी। इसमें शिव राजकुमार, प्रियंका मोहन, निवेदिता सतीश, जोन कोकेन और मूर अहम रोल में थे।

You can share this post!

कल्कि का बॉक्स ऑफिस पर लगातार कब्जा, हर हफ्ते हुई नोटों की बरसात, कई फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड

बैड न्यूज ने एडवांस बुकिंग में ही कमाए करोड़ों, शानदार शुरुआत की तैयारी

Leave Comments