Home / बॉलीवुड

10 करोड़ के बजट वाली यह पंजाबी फिल्म कमा गई 104 करोड़, बड़ी फिल्मों को दे रही है टक्कर

कल्कि, सिरफिरा और हिंदुस्तानी 2 से नहीं पड़ा फर्क

पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3

इंदौर। बॉक्स ऑफिस पर अक्सर आपने हिंदी या साउथ की फिल्मों की चर्चा सुनी होगी, लेकिन कल्कि 2898एडी को टक्कर देने एक पंजाबी फिल्म ने प्रॉफिट के मामले में खुद को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है। इतना ही नहीं सरफिरा, हिंदुस्तानी 2 और किल जैसी फिल्मों के आने के बावजूद लगातार अपनी कमाई के बड़े रिकॉर्ड बनाती हुई नजर रही है। इसका ऐलान खुद फिल्म की एक्ट्रेस ने किया है। यह एक पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 है, जो 27 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा अहम किरदार में नजर रहे हैं।

लीड एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है। इससे पहले यह खिताब कैरी ऑन जट्टा 3 के नाम था। नीरू बाजवा ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा है कि  रिकॉर्ड ब्रेकिंग ब्लॉकबस्टर. 104.45 करोड़ कमाने वाली पंजाबी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म। गौरतलब है कि फिल्म का बजट 10 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसके हिसाब से यह ब्लॉकबस्टर साबित होती दिख रही है।

पिछले 28 दिनों में कल्कि 2898एडी ने भारत में 622.01 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1008 करोड़ तक पहुंचा है। वहीं फिल्म का बजट 600 करोड़ का है। हिंदुस्तानी 2 की बात करें तो वर्ल्डवाइड 139.25 करोड़ और भारत में 79.32 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है। जबकि सरफिरा ने 30.4 करोड़ वर्ल्डवाइड और भारत में 22.19 करोड़ है।

You can share this post!

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय क्या लेने जा रहे ग्रे तलाक, आखिर क्यों हो रही चर्चा?

सलमान के घर फायरिंग मामले में कोर्ट सख्त, अनमोल बिश्नोई-रोहित गोदारा के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Leave Comments