‘छावा’ में विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की अनकही कहानी – शूटिंग के दौरान नहीं की एक-दूसरे से बात!
विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है।
- Published On :
05-Feb-2025
(Updated On : 05-Feb-2025 11:14 am )
‘छावा’ में विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की अनकही कहानी – शूटिंग के दौरान नहीं की एक-दूसरे से बात!
विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि मुगल शासक औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना नजर आएंगे।
शूटिंग के दौरान विक्की और अक्षय के बीच सन्नाटा!
फिल्म को लेकर एक दिलचस्प खुलासा हुआ है—पूरी शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने कभी एक-दूसरे से बातचीत नहीं की!
फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने बताया कि,विक्की और अक्षय पहली बार आमने-सामने तब आए, जब उनके किरदारों का आमना-सामना फिल्म में दिखाया जाना था। इससे पहले वे कभी मिले भी नहीं थे।
कोई गुड मॉर्निंग-गुडबाय भी नहीं!
विक्की कौशल ने भी इस पर बात करते हुए कहा,शूटिंग के दौरान मैंने अक्षय खन्ना से एक बार भी विक्की कौशल के रूप में बात नहीं की। हम न तो गुड मॉर्निंग कहते थे, न ही गुडबाय। सेट पर हम सिर्फ अपने किरदारों में होते थे।
इतनी गंभीरता क्यों?
लक्ष्मण उटेकर ने बताया कि दोनों अभिनेता अपने-अपने किरदारों में पूरी तरह डूबे हुए थे। यहां तक कि वे सेट पर एक-दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते थे!
विक्की कौशल ने कहा,हम दोनों अगल-बगल की कुर्सियों पर भी नहीं बैठते थे। यह किसी प्लान का हिस्सा नहीं था, बस स्वाभाविक रूप से हुआ। मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म की रिलीज के बाद हम आराम से बात कर सकें।
फिल्म में क्या है खास?
-
विक्की कौशल – छत्रपति संभाजी महाराज
-
अक्षय खन्ना – औरंगजेब
-
रश्मिका मंदाना – प्रमुख महिला किरदार
-
निर्देशक – लक्ष्मण उटेकर
-
रिलीज डेट – 14 फरवरी, 2025
क्या फिल्म में दिखेगा असली टकराव?
विक्की और अक्षय की ऑन-स्क्रीन टक्कर देखने के लिए दर्शक पहले ही उत्साहित हैं। दोनों कलाकारों का किरदारों में इतना डूब जाना यह संकेत देता है कि फिल्म में जबरदस्त इमोशनल और ऐतिहासिक ड्रामा देखने को मिलेगा।
अब देखना यह है कि क्या पर्दे पर इन दोनों की भिड़ंत भी उतनी ही दमदार होगी, जितनी की शूटिंग के दौरान इनका समर्पण!
Previous article
आईफा अवॉर्ड्स 2025: ‘लापता लेडीज’ और ‘भूल भुलैया 3’ को सबसे ज्यादा नामांकन
Leave Comments