Home / बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन के 'टाइम टू गो' ट्वीट का सस्पेंस खत्म , खुद दिया मजेदार जवाब

हाल ही में उनका एक ट्वीट "टाइम टू गो" खूब वायरल हुआ, जिसने उनके रिटायरमेंट की अटकलों को हवा दे दी।

अमिताभ बच्चन के 'टाइम टू गो' ट्वीट का सस्पेंस खत्म , खुद दिया मजेदार जवाब

मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी हर पोस्ट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में उनका एक ट्वीट "टाइम टू गो" खूब वायरल हुआ, जिसने उनके रिटायरमेंट की अटकलों को हवा दे दी। फैंस इस पोस्ट का मतलब पूछने लगे और सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

अब बिग बी ने अपने सुपरहिट क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में इस वायरल ट्वीट पर चुप्पी तोड़ी और सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।

क्या कहा अमिताभ बच्चन ने?

जब एक फैन ने शो के दौरान उनके ट्वीट का जिक्र किया तो बिग बी मुस्कुराते हुए बोले,
"उसमें एक लाइन थी— 'जाने का समय है', तो उसमें कुछ गड़बड़ी है क्या?"

एक अन्य फैन ने पूछा— "कहां जाने की प्लानिंग थी?"
इस पर अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा,
"अरे भाई साब, हमको काम पर जाने का समय हो गया था। गजब करते हो यार! और रात को जब यहां से छुट्टी मिलती है तो घर पहुंचते-पहुंचते एक-दो बज जाते हैं। वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई, तो वहीं तक रह गया— 'जाने का वक्त'... और हम सो गए!"

बिग बी के जवाब से फैंस को मिली राहत

अमिताभ बच्चन की यह सफाई सुनकर फैंस ने राहत की सांस ली। उनके इस ट्वीट ने भले ही हलचल मचा दी थी, लेकिन अब खुद 'शहंशाह' ने साफ कर दिया कि रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है। उनके इस मजाकिया जवाब ने सभी को हंसा दिया और यह साबित कर दिया कि बिग बी अभी लंबे समय तक अपने फैंस का मनोरंजन करते रहेंगे!

You can share this post!

कंगना रनौत और जावेद अख्तर में सुलह, अगली फिल्म में साथ करेंगे काम!

Leave Comments