Home / बॉलीवुड

कई राज्यों में टैक्स फ्री होने का द साबरमती रिपोर्ट को हुआ फायदा, अब बढ़ने लगी कमाई

पीएम मोदी और गृह मंत्री की तारीफ के बाद भाजपा शासित कुछ राज्यों ने हटाया टैक्स

मुंबई। द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रीलिज हुई थी, लेकिन इसे कुछ खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी खूब तारीफ की। फिर तो भाजपा शासित कई राज्यों के सीएम ने इसकी तारीफ शुरू कर दी और कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया। इसके बाद इस फिल्म की कमाई बढ़ गई है।

गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म  छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक द साबरमती रिपोर्ट ने पहले सप्ताह में 14.3 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 1.86 करोड़ कमाए। वहीं अब दूसरे शनिवार साबरमती रिपोर्ट ने 2.6 करोड़ रुपए की कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब इस फिल्म ने 18.99 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की स्टार कास्ट से मुलाकात की थी। विक्रांत मैसी ने मीटिंग की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं।  विक्रांत ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ के बाद भाजपा शासित राज्यों के सीएम ने अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म भी देखी। विधायकों व सांसदों द्वारा भी अपने समर्थकों के साथ फिल्म देखने का सिलसिला जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा और बढ़ेगा।

You can share this post!

एक्टर सलमान खान को फिर मिली धमकी, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिला मैसेज, लगातार जारी है धमकियों का सिलसिला

22 साल बाद रिलीज होगी अनुराग कश्यप की विवादित फिल्म ‘पांच’, सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी

Leave Comments