Home / बॉलीवुड

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शनिवार देर रात मुंबई पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस को आरोपी के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले, बांग्लादेशी होने की आशंका

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से वार करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उसकी उम्र 30 साल है। उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है और उसके बांग्लादेशी होने का शक है। आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था और हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था।

पुलिस ने बताया है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था उसे नहीं पता था कि जिस घर में वो चोरी करने जा रहा है वो बॉलीवुड एक्टर का घर है। मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें लगातार आरोपी की खोजबीन में जुटी थी जिसके बाद घटना के 72 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका। आज हमलावर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।  आरोपी लगातार अपना नाम बदल रहा है। सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर पहले उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम मोहम्मद सज्जाद है और यही उसका असली नाम है। पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेश से सिलीगुड़ी के रास्ते मुंबई आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास कोई भी भआरतीय दस्वादेज नहीं है। आरोपी के पास से ना कोई आधार कार्ड मिला है और ना ही कोई ऐसा डॉक्यूमेंट जिससे उसके नाम या फिर उसके पते को वेरीफाई किया जा सके। इससे पहले आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर चुका है।

इस तरह पकड़ा गया आरोपी

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया था। इसके बाद उसने अपना फोन ऑन किया और एक कॉल किया। बात हो जाने के बाद उसने फिर से अपना फोन बंद कर लिया। मार्केट या रास्ते में इसे कहीं भी सीसीटीवी दिखता था तो आरोपी अपना चेहरा छिपा लेता था, लेकिन पुलिस ने इसके फोन को ट्रेस किया। जहां-जहां आरोपी की मौजूदगी दिखी वहां-वहां एक्टिव मोबाइल नंबर के आंकड़े जुटाए गए। शनिवार की रात 12 बजे करीब क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस को हीरानंदानी एस्टेट में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आरोपी के होने की सूचना मिली. जिसके बाद जोन 6 के डीसीपी नवनाथ ढबले को सूचित किया गया ताकि आरोपी हाथ से निकले। डीसीपी नवनाथ की टीम तुरंत ठाणे के लिए रवाना हुई, साथ में क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी। आरोपी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर घनी कंटीली झाड़ियों में जाकर छुप गया। जंगल के अंदर झाड़ियों में छुपने की वजह से आरोपी को खोजने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में टॉर्च और मोबाइल टॉर्च तक का सहारा लेना पड़ा और आरोपी को चारों तरफ से झाड़ियों में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने घेर लिया।

 

 

 

You can share this post!

कंगना रनौत की इमरजेंसी : गूंगी गुड़िया का आयरन लेडी बनना

रामगोपाल वर्मा का आत्ममंथन: सत्या की यादों से प्रेरित नया संकल्प

Leave Comments