मुंबई। फिल्म अभिनेता सनी देओल का जन्मदिन आज है। इस अवसर पर उनकी नई फिल्म जाट का पोस्टर जारी हुआ है। इसमें वे बड़ा सा पंखा लिए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि सनी देओल गुस्से में हैं और ऐसा लग रहा है जैसे किसी को मारने के लिए उन्होंने पंखा उखाड़ा है।
इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और इसके निर्माता हैं माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री। फर्स्ट लुक पोस्टर में सनी एक दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म अगले साल रीलिज होगी, जिसकी तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। सनी देओल की पिछले साल रिलीज एक्शन फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 691 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Leave Comments