Home / बॉलीवुड

12 साल बाद फिर आ रही है सन ऑन सरदार, अजय देवगन ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी, शूटिंग शुरू

इस बार संजय दत्त की जगह नजर आएंगे रवि किशन

इंदौर। एक्टर अजय देवगन की फिल्म सन ऑन सरदार ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। 2012 में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के बाद लंबे समय से इस एक्शन कॉमेडी के दूसरे पार्ट का इंतजार था। आखिरकार अजय देवगन के फैन्स के लिए गुड न्यूज आ ही गई है। अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग यूके में शुरू हो गई है। अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के मुहूर्त की घोषणा की। विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग यूके में और उसके बाद भारत में की जाएगी। अजय देवगन के सन ऑफ सरदार शूटिंग प्रारंभ पोस्ट पर एक कमेंट आया है कि ओह पाजी कभी हंस भी लिया करो। इसकी वजह वीडियो में अजय देवगन का हमेशा की तरह संजीदा नजर आना है। वहीं एक फैन ने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की बात कही है।

सन ऑफ सरदार 2 में नहीं होंगे संजय दत्त

सन ऑफ सरदार 2 को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस बार संजय दत्त फिल्म में नजर नहीं आएगे। उनकी जगह फिल्म में रवि किशन ने ले ली है। इसकी वजह संजय दत्त को यूके का वीजा नहीं मिलना बताई जा रही है। सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के अलावा विजय राज, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल और विंदु दारा सिंह भी नजर आ सकते हैं।

साउथ की हिट फिल्म का रीमेक थी

अजय देवगन की 2012 में आई सन ऑफ सरदार को अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म 2010 की तेलुगू की हिट फिल्म मर्यादा रमन्ना की रीमेक थी। मर्यादा रमन्ना को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था। सन ऑफ सरदार में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला लीड रोल में थे। 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

 

You can share this post!

सलमान के घर फायरिंग मामले में कोर्ट सख्त, अनमोल बिश्नोई-रोहित गोदारा के खिलाफ गैर जमानती वारंट

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 को रिलीज से पहले ही सफलता, एडवांस बुकिंग में दिख रहा फिल्म का जलवा

Leave Comments