Home / बॉलीवुड

स्त्री 2 ने कमाई में आमिर खान की फिल्म पीके को पीछे छोड़ा, 800 करोड़ के क्लब में पहुंची फिल्म

अब रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को पछाड़ने की तैयारी

मुंबई। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 800 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर लिया है। इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म पीके को भी पीछे छोड़ दिया है। रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का दबदबा बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म को रिलीज हुओ 35 दिन  हो गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो स्त्री 2 दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 34 दिन में 798.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब 35वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक भारत में ही 1.15 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। इस तरह यह फिल्म 800.24 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

स्त्री 2 ने 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दी है। स्त्री 2 ने 2014 में रिलीज आमिर खान की फिल्म पीके को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने दुनिया भर में 792 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब  देखना यह है कि स्त्री 2 रणबीर कपूर की एनिमल को पछाड़ पा रही है या नहीं। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 915 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

 

You can share this post!

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर की दी जान, कारणों का अभी नहीं हुआ खुलासा

बिना कट रिलीज नहीं हो पाएगी कंगना की फिल्म इमरजेंसी, हाईकोर्ट में सेंसर बोर्ड ने कहा

Leave Comments