Home / बॉलीवुड

रिलीज होते ही स्त्री-2 ने दिखाया कमाल, कई फिल्मों को पीछे छोड़ा, पहले दिन ही कमाए 46 करोड़

कई फिल्मों के पहले दिन की कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड

इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्मस्त्री 2’ रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले ही इस हॉरर कॉमेडी के टिकट एडवांस में बुक हो गए थे।  रिलीज होते ही दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ पड़े और पहले ही दिन इस फिल्म ने 46 करोड़ रुपए की कमाई कर ली।

उल्लेखनीय है कि स्त्री 2 के साथ ही 15 अगस्त को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी आई है। स्त्री 2 ने खेल खेल में और वेदा को एडवांस बुकिंग में को जबरदस्त मात दी ही वहीं बॉक्स ऑफिस पर भीस्त्री 2’ ने इन दोनों फिल्मों को काफी पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त कमाई कर डाली है। इस फिल्म  को पेड प्रीव्यू से भी खूब आमदनी हुई है। अबस्त्री 2’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 46.00 करोड़ की कमाई की है। वहीं बुधवार को फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 8.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसी के साथस्त्री 2’ ने पेड प्रीव्यू और पहले दिन के कलेक्शन को मिलाकर 54 करोड़ की कमाई कर ली है।

कई फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

इस फिल्म ने 54 करोड़ की दमदार ओपनिंग के साथ केजीएफ 2 और वॉर सहित कई फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। आंकड़ों के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 का पहले दिन का कलेक्शन 53.95 करोड़ रुपये था। वॉर ने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ की कमाई की थी। बाहुबली 2 ने पहले दिन 41 करोड़ का कलेक्शन किया था। गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 401.10 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि स्त्री 2 ने 54 करोड़ कमा लिए।

You can share this post!

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 को रिलीज से पहले ही सफलता, एडवांस बुकिंग में दिख रहा फिल्म का जलवा

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित, ऋषभ शेट्टी को मिला 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, मनोज वाजपेयी की गुलमोहर को भी पुरस्कार

Leave Comments