अभिषेक बच्चन की ‘बी हैप्पी’ की स्ट्रीमिंग डेट हुई फाइनल! 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में हैं।
- Published On :
27-Feb-2025
(Updated On : 27-Feb-2025 11:35 am )
अभिषेक बच्चन की ‘बी हैप्पी’ की स्ट्रीमिंग डेट हुई फाइनल! 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में हैं। पिता और बेटी के भावनात्मक रिश्ते पर आधारित इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट का ऐलान आखिरकार हो गया है। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए घोषणा की कि यह फिल्म 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

क्या है फिल्म की कहानी?
'बी हैप्पी' एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसमें अभिषेक बच्चन एक समर्पित सिंगल फादर, शिव की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी बेटी धरा (इनायत वर्मा) एक जिंदादिल और तेज-तर्रार लड़की है, जिसका सपना है देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करने का।
लेकिन जब एक खलनायक इस सपने को तोड़ने की कोशिश करता है, तो शिव अपनी बेटी के सपने को बचाने के लिए एक मिशन पर निकल पड़ता है। यह फिल्म दर्शकों को पिता-बेटी के अटूट रिश्ते और संघर्ष की मार्मिक कहानी दिखाएगी।
ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री
'बी हैप्पी' भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, इनायत वर्मा और नोरा फतेही मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, नासिर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे।
यह फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और रिश्तों की नई गहराइयों से रूबरू कराएगी।
Previous article
संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ का टीजर आउट, 18 अप्रैल से सिनेमाघरों में डराएगी
Next article
सलमान खान की 'सिकंदर' का दमदार टीजर रिलीज, फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट!
Leave Comments