नई दिल्ली। एक्टर सलमान खान की एक्स गर्ल फ्रेंड सोमी अली ने एक इंटरव्यू में कहा है कि सलमान खान ने ही काले हिरण को मारा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बिश्नोई समाज उसकी पूजा करता है। सोमी ने कहा कि सलमान जब जोधपुर से वापस आए थे तो उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया था। सोमी ने कहा कि वे बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगना चाहती हैं।
सोमी ने कहा कि अगर बिना जाने उन्होंने कोई गलती कर दी है तो क्या सिर्फ उस इलाके में सलमान खान ही हैं जिसने शिकार किया। बाकी लोग नहीं करते हैं क्या। अगर बिना जाने उन्होंने कोई गलती कर दी है तो क्या सिर्फ उस इलाके में सलमान खान ही हैं जिसने शिकार किया। बाकी लोग नहीं करते हैं क्या? मैं बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगना चाहती हूं। सलमान खान जानवर और बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। क्या सलमान को मारने से वो वापस आ जाएगा? ये कैसा लॉजिक है? सोमी ने कहा कि वो जेल में जाकर लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती हैं। सोमी ने कहा कि वो सलमान खान से बिल्कुल बात नहीं करना चाहती हैं। उनका सलमान से कोई संबंध और लेना देना नहीं हैं।
सलमान को था शिकार का शौक
सोमी ने कहा कि मैं उस समय आउटडोर शूटिंग पर जाती थी, लेकिन यह घटना जब हुई थी, तब मैं नहीं गई थी। सलमान को उस समय शिकार करने का शौक था। मैं खांस देती थी तो जानवर भाग जाते थे। इस शूटिंग के दौरान सलमान मुझे अपने साथ नहीं ले गए। वह कहते थे कि तुम नकली खांसती हो, जिस वजह से जानवर भाग जाते हैं। सोमी ने कहा कि जहां शिकार किया गया, वो जगह 80 एकड़ में फैली हुई है तो क्या सिर्फ सलमान खान ही वहां शिकार करने गए और कोई नहीं जाता? लेकिन सिर्फ सलमान को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वे एक स्टार हैं।
Leave Comments