मुंबई। कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना रनौत अपने पीएमओ ऑफिस में बैठी हैं। वो कहती हैं कि मैं ही कैबिनेट हूं... और इसी के साथ गोलियों की आवाज आती है। इसके बाद जनता और पुलिस की झड़प और साल 1971 के युद्ध के ऐलान की झलकियां दिखाई देती हैं। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उल्लेखनीय है कि यह फिल्म लंबे वक्त से विवादों थी। पिछले साल ही इसे रिलीज किया जाना था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने अनुमति नहीं दी। फिर कोर्ट तक मामला पहुंचा। इसके बाद यह तय किया गया था कि काफी कांट-छांट के बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा। अब इसके रिलीज होना का रास्ता साफ हो चुका है। 6 जनवरी को फिल्म इमरजेंसी का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार कंगना रनौत अपना दमखम दिखाती नजर आ रही हैं। 1 मिनट 50 सेकंड के इस दूसरे ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसमें आपातकाल की इनसाइड स्टोरी दिखाई जाएगी। साथ ही किस तरह से ये भारतीय राजनीति के लिए ये अहम था या नहीं, इसके बारे में भी आपको इमरजेंसी में देखने को मिलेगा।
ट्रेलर की शुरुआत जयप्रकाश नारायण का रोल निभा रहे अनुपम खेर की झलकियों से होती है। जयप्रकाश नारायण के किरदार में अनुपम खेर तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक लेटर लिखते दिख रहे हैं। इस लेटर की लाइनें कुछ इस तरह से हैं-जैसा कि हम सब देख रहे हैं कि अब आप एक कुर्सी पर नहीं बल्कि शेर पर सवार हैं, जिसकी दहाड़ और हुंकार दुनिया भर में गूंजती हैं। इसके बाद देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना रनौत अपने पीएमओ ऑफिस में बैठी हैं। वो कहती हैं कि मैं ही कैबिनेट हूं... और इसी के साथ गोलियों की आवाज के साथ पब्लिक और पुलिस की झड़प के बाद साल 1971 के युद्ध के ऐलान की झलकियां हैं। दुश्मनों को मात देने वाली दिलेर इंडियन आर्मी की झलकियां भी हैं और मिलिंद सोमन ट्रेलर में सैम मानेकशॉ के रोल में काफी जंच रहे हैं।
17 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी
इस फिल्म में कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी जैसे शानदार कलाकार देश के पॉलिटिकल लीडर्स के रोल में खूब जंच रहे हैं। फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है। ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। कंगना और उनके फैन्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। सोशल मीडिया पर कंगना की जमकर तारीफ हो रही है।
Leave Comments