Home / बॉलीवुड

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को फिर धमकी, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया मैसेज, मंदिर में माफी मांगो या पांच करोड़ दो

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को लगातार मिल रही है धमकी

मुंबई। एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक मैसेज मिला है। मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताते हुए कहा है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। मैसेज में कहा गया है कि ऐसा नहीं करने से जान से मार देंगे।

मुंबई पुलिस के अनुसार यह सोमवार आधी रात को मिला था। पुलिस फिलहाल धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है। इससे पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस ने नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। वर्ली पुलिस ने सलमान से 2 करोड़ रुपये की मांग करने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने बांद्रा (पूर्व) निवासी आजम मोहम्मद मुस्तफा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी झारखंड के एक व्यक्ति ने सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजकर माफी मांगी थी। इसने भी अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। इसने कहा था कि वह 5 करोड़ रुपए में मामला सुलझा देगा। एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को धमकी देने का सिलसिला काफी बढ़ गया है। सलमान और बाबा सिद्दीकी करीबी दोस्त थे।

You can share this post!

च्युइंग गम अगेन ! रामायण पर रोहित शेट्टी का क्राइम थ्रिलर !

रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का पहला पोस्टर जारी, दो भागों में रिलीज होगी यह फिल्म

Leave Comments