Home / बॉलीवुड

काले हिरण विवाद में बोले सलीम खान-सलमान नहीं मांगेगा माफी, उसने कभी कॉकरोच भी नहीं मारा, भड़का बिश्नोई समाज

एक इंटरव्यू में सलीम खान ने बेटे सलमान को पूरी तरह बताया निर्दोष

मुंबई। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। एक इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा कि सलमान खान को किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसने आज तक एक कॉकरोच तक नहीं मारा। सलीम खान ने कहा कि उनका मानना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के बीच कोई कनेक्शन नहीं है। यह एक अलग मुद्दा है जो खासकर संपत्ति विवाद से जुड़ा है।

सलीम खान ने कहा कि माफी मांगना, यह मानना है कि मैंने मारा है। सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। हम इन चीजों पर विश्वास नहीं करते हैं। सलीम खान ने कहा, सलमान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस समय, उसको नहीं शौक जानवर मारने का, वो जानवर से मोहब्बत करता है। जब उनसे पूछा गया कि एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या इसलिए की गई कि उनकी सलमान खान से दोस्ती है तो उन्होंने कहा कि हमारी फैमिली को सलमान खान और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बीच कोई लिंक नहीं दिखता। इसका सलमान से कोई संबंध नहीं है और यह संपत्ति विवाद से उपजा मुद्दा है।

बिश्नोई समाज ने कहा-पूरा परिवार झूठा

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि सलमान खान के परिवार की ओर से यह बिश्नोई समाज के प्रति दूसरा अपराध किया गया है। सलीम खान के बयान के मुताबिक तो पुलिस, वन विभाग, चश्मदीद गवाह और सब झूठे हैं। इसके लिए सलमान को जेल भी जाना पड़ा है। सलीम खान के इस तरह का बयान ने समाज को आहत किया है।

You can share this post!

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सलमान खान को धमकी, 5 करोड़ दो वर्ना बाबा सिद्दीकी से बुरा अंजाम होगा

सनी देओल के जन्मदिन पर जारी हुआ उनकी नई फिल्म जाट का पोस्टर, हाथ में पंखा लिए आ रहे हैं नजर

Leave Comments