Home / बॉलीवुड

नेशनल फिल्म अवॉर्ड के बाद ऋषभ शेट्टी के बिगड़े बोल, कहा बॉलीवुड फिल्मों में भारत को नेगेटिव दिखाते हैं

चंकी पांडे, आदिल हुसैन सहित कई ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। हाल ही में नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजे गए साउथ के स्टार ऋषभ शेट्टी  बॉलीवुड को लेकर दिए बयान पर खुद ही फंस गए हैं। कई बॉलीवुड हस्तियों ने ऋषभ के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है। ऋषभ शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय फिल्में, खासकर बॉलीवुड में अक्सर भारत को नेगेटिव तरीके से दिखाया जाता है। ये सो-कॉल्ड आर्ट फिल्में इंटरनेशनल इवेंट्स में स्क्रीन की जाती हैं और ध्यान खींचती हैं। मेरे लिए, मेरा राष्ट्र, मेरा राज्य और मेरी भाषा गर्व का विषय हैं। मैं उन्हें दुनिया के लिए एक पॉजीटिव लाइट में पेश करने में विश्वास करता हूं।

उनके इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है। एक अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक एक्टर चंकी पांडे कहते हैं- बिल्कुल नहीं, मैं अक्सर विदेश यात्रा करता हूं और मैं कई अलग-अलग एनआरआई परिवारों से मिला, जो अपने बच्चों को अपने कल्चर से जुड़े रहने देने के लिए बॉलीवुड के आभारी हैं। दूसरी भारतीय फिल्में भी... अगर किसी ने ऐसा कहा है तो उसके पास अपने कारण होंगे। सिनेमा की कोई भाषा नहीं होती।  एक्टर आदिल हुसैन ने कहा- उन्हें बॉलीवुड फिल्मों और पारंपरिक हिंदी भाषा की फिल्मों के बीच अंतर करना चाहिए था, जिसके बारे में वो कह रहे हैं कि आमतौर पर फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट दिया जाता है। बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में 5-10 पर्सेंट हाइ मिडल क्लास और हाई क्लास परिवारों की चमक-दमक में खो गई हैं। अगर उनका मतलब गरीबी दिखाने से है तो सभी कलात्मक फिल्में ऐसा नहीं करतीं। एक्टर ने आगे कहा- भारत को खराब रोशनी में नहीं दिखाया गया है, ये भारतीय सच्चाई का सबसे बड़ा हिस्सा है। ये सच बता रहा है, हमारे देश को खराब छवि में डालने के लिए नहीं। अशोक पंडित ने कहा कि ये एक क्रिएटिव इंडस्ट्री है. साउथ, नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट तो है ही नहीं! उनके एक्टर हमारे यहां काम करते हैं। आप अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके इस बेल्ट में रिलीज कर रहे हैं, इसका मतलब है कि आपको हमारे कल्चर और बॉलीवुड की जरूरत है।

 

You can share this post!

छावा में संभाजी के रूप में दिखेंगे विक्की कौशल, 6 सितंबर को हो रही रिलीज, टीजर जारी

कंगना रनौत ने भारी मन से सोशल मीडिया पर बताया, टल गई है इमरजेंसी की रिलीज, जल्द आएगी नई तारीख

Leave Comments