Home / बॉलीवुड

तलाक के अफवाहों को झुठला रही हैं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की ये तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल

एक पार्टी में सास बृंदा राय के साथ फोटो क्लिक कराते आए नजर

मुंबई। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल होती यह तस्वीर देख लीजिए। फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपने इंस्टा पर एक पार्टी की फोटो शेयर की है। इसमें अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और सास बृंदा राय के साथ फोटो क्लिक कराते नजर रहे हैं।

इन अफवाहों को तब और बल मिल रहा था जब विभिन्न आयोजनों में अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग नजर आने लगे थे।  इसके बाद अफवाहें और फैलती गईं और खबरें भी बनती गईं कि जल्द ही यह जोड़ी अलग होने वाली है। इसी साल जब ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं, तब से अफवाहों को और बल मिलने लगा। इस बीच अभिषेक के दसवीं को-स्टार निमरत कौर संग रिलेशनशिप के रूमर्स भी फैले थे। इससे संबंधित कई खबरें अभी भी चल रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के कुछ फोटो वायरल होने लगे। इसमें यह जोड़ी काफी खुश नजर आ रही है।  फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपने इंस्टा पर एक पार्टी की फोटो शेयर की है। तस्वीर में अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और सासु मां बृंदा राय के साथ हैप्पी तस्वीर क्लिक कराते नजर रहे हैं। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी शेयर की हैं। वह ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ पोज देती नजर आईं। ऐश्वर्या सिल्वर वर्क वाले ब्लैक सूट और अपने सिग्नेचर रेड लिप कलर में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे। वहीं, अभिषेक बच्चन ब्लैक शेरवानी में नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया जिसमें अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन में नजर आ रहे थे।

You can share this post!

पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट, फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी भी रहे मौजूद

अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग शुरू, एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर बताई रिलीज की तारीख

Leave Comments