Home / बॉलीवुड

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित, ऋषभ शेट्टी को मिला 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, मनोज वाजपेयी की गुलमोहर को भी पुरस्कार

प्रशांत नील की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ' को दो कैटिगरी में अवॉर्ड

नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को की गई। ऋषभ शेट्टी को फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है। नित्या मेनन, मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। मनोज बाजपेयी को  'गुलमोहर' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है।

ऋषभ शेट्टी को फिल्म 'कांतारा' 2022 में आई थी। वहीं इस दौरान निर्देशक प्रशांत नील की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ' को दो कैटिगरी में अवॉर्ड मिले हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक निर्देशक का नेशनल अवॉर्ड मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेस्ट एक्टर कैटिगरी के लिए विक्रांत मैसी, ममूटी और ऋषभ शेट्टी के नामों की चर्चा है। वहीं नित्या मेनन ने तमिल सिनेमा ‘तिरुचित्राम्बलम और मानसी पारेख ने गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं फिल्म ‘गुलमोहर के लिए मनोज वाजपेई को पुरस्कार मिला है।

You can share this post!

रिलीज होते ही स्त्री-2 ने दिखाया कमाल, कई फिल्मों को पीछे छोड़ा, पहले दिन ही कमाए 46 करोड़

छावा में संभाजी के रूप में दिखेंगे विक्की कौशल, 6 सितंबर को हो रही रिलीज, टीजर जारी

Leave Comments