Home / बॉलीवुड

मनोज मुंतशिर ने गाने में क्रेडिट न मिलने पर मेकर्स को दी लीगल कार्रवाई की चेतावनी

स्क्रीन राइटर और गीतकार मनोज मुंतशिर ने आगामी फिल्म स्काई फोर्स के गाने "माये" में क्रेडिट न दिए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

मनोज मुंतशिर ने गाने में क्रेडिट न मिलने पर मेकर्स को दी लीगल कार्रवाई की चेतावनी

स्क्रीन राइटर और गीतकार मनोज मुंतशिर ने आगामी फिल्म स्काई फोर्स के गाने "माये" में क्रेडिट न दिए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने जियो स्टूडियो और फिल्म के मेकर्स पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी है कि अगर इस गड़बड़ी को तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो वे कानूनी कदम उठाएंगे।

क्या है विवाद?
जियो स्टूडियो ने हाल ही में गाने का टीज़र जारी किया, जिसमें गायक बी प्राक और संगीतकार तनिष्क बागची का नाम तो दिया गया, लेकिन गीतकार मनोज मुंतशिर का नाम गायब था। हालांकि, बाद में उन्हें कैप्शन में टैग किया गया। इस पर मनोज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

मनोज मुंतशिर का बयान:
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
"यह गाना न केवल गाया और कंपोज किया गया है, बल्कि इसे एक लेखक ने अपने खून-पसीने से लिखा है। लेखक का नाम हटाना, बहुत बड़ा अपमान है। अगर यह गलती गाने की रिलीज तक ठीक नहीं की गई, तो मैं लीगल एक्शन लूंगा।"

फिल्म और गाने की रिलीज:
स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। इसमें अक्षय कुमार एक एयर फोर्स ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे, जबकि वीर पहाड़िया और सारा अली खान सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

मनोज का आरोप और क्रेडिट विवाद का असर:
मनोज ने इस घटना को गीतकारों और लेखकों के प्रति सम्मान की कमी बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले इंडस्ट्री में लेखकों के योगदान को हाशिये पर डालने की प्रवृत्ति को दिखाते हैं।

क्या होगा अगला कदम?
मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अगर गाने की रिलीज तक यह मुद्दा नहीं सुलझता, तो मनोज मुंतशिर की कानूनी कार्रवाई इंडस्ट्री में रचनाकारों के अधिकारों को लेकर एक महत्वपूर्ण बहस छेड़ सकती है।

You can share this post!

फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज, ट्रेलर में पीएम के रूप में बोलीं कंगना-मैं ही कैबिनेट हूं

हॉलीवुड 'इश्टाईल' में सोनू भिया की 'फ़तेह'

Leave Comments