नई दिल्ली। प्रसिद्ध फिल्म कलाकार स्व.राज कपूर की 14 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आरके फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने कपूर परिवार गया था। इसमें करीना कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर, अदार जैन, अरमान जैन, नीतू सिंह और रीमा जैन आदि शामिल थे।
करीना कपूर ने जेह और तैमूर के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ भी लिया। करीना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें एक फोटो पर जेह और टिम लिखा है। उसी पर पीएम ऑटोग्राफ दे रहे हैं। फोटो में पीएम मोदी कपूर फैमिली के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। करीना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हम पीएम मोदी को इंवाइट करके बहुत सम्मानित हैं। इस खास शाम के लिए थैंक्यू श्री मोदी जी। आपकी अटेंशन और सपोर्ट से इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट करना हमारे लिए दुनिया है। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंची हुईं थी। तस्वीरें शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि, जो मेनिफेस्ट किया और वो हो गया। जब पीएम ने पहली बार 2014 में पीएम बनने की शपथ ली थी, तब से मिलने की इच्छा थी।
Leave Comments