नई दिल्ली। अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का रिलीज आज टल गई है। एक्स पर कंगना ने लिखा-भारी मन से मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। हम सेंसर बोर्ड से मंजूरी का अब भी इंतज़ार कर रहे हैं। रिलीज की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज डेट को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। यह फिल्म 6 सितम्बर के दिन रिलीज होने वाली थी, जिसे सेंसर बोर्ड से अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है। फिल्म के मेकर्स ने विवाद के बीच बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था। हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिए थे कि कंगना रनौत की फिल्म के सर्टिफिकेट पर 18 सितम्बर तक फैसला लिया जाए। कोर्ट के इस फैसले के बाद यह तय हो गया था कि फिलहाल 19 सितंबर से पहले इस फिल्म के रिलीज होने के कोई चांस नहीं हैं, क्योंकि इसी दिन हाईकोर्ट याचिका पर सुनवाई करने वाला है।
Leave Comments