Home / बॉलीवुड

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का पंजाब में विरोध, सिनमाघरों के बाहर हुआ प्रदर्शन, शो हुए कैंसिल

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमृतसर में सुबह से संभाल लिया था मोर्चा

अमृतसर। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन आज सुबह से ही पंजाब में कई स्थानों पर इसका विरोध शुरू हो गया है। अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रतिनिधि शुक्रवार सुबहर सिनेमाघर के बाहर पहुंच कर विरोध किया। बताया जा रहा है कि इसके बाद अमृतसर के पीवीआर में शो कैंसिल कर दिया गया।

एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह की अगुवाई में हजारों की संख्या में कर्मचारी एवं सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने यहां धरना लगा दिया है। फिलहाल पीवीआर सिनेमा के मालिकों ने प्रदर्शन को देखते हुए आज फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला किया है। प्रताप सिंह ने दोहराया है कि अगर फिल्म पर रोक ना लगाई गई और प्रदेश का माहौल खराब हुआ, तो इसकी सारी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।

एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने बकायदा पत्र पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखा गया। इस फिल्म को पंजाब में रिलीजिंग पर रोक लगाई जाए। इस फिल्म को वैन करने के लिए महिलाओं ने भी अमृतसर के  सूरज जंदा तारा सिनेमा हाल के बाहर  मोर्चा खोल दिया है। कई सिनेमा ने इस फिल्म से पहले ही किनारा कर लिया था। कई सिनेमा घरों में मौके पर ही शो रद्द कर दिए। इस फिल्म को लेकर जीरकपुर के ढिल्लों प्लाजा सिनेमा के बाहर किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

आज के सभी शो रद्द होने की खबर

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि इस फिल्म पर रोक लगवाने के लिए एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल गत दिवस अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर से भी मिला था। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने भी आश्वासन दिया है कि वह इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए गृह मंत्रालय से भी बात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को पंजाब में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे।उधर, एसीपी गगनदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पी.वी.आर. सिनेमा के मैनेजर से भी बात हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस सिनेमा घर में इमरजेंसी फिल्म रिलीज नहीं होगी और आज की फिल्म के सभी शो पहले से ही रद्द कर दिए गए हैं।

You can share this post!

सैफ अली खान पर हमले से पहले आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपए, मेड ने एफआईआर में बताई पूरी घटना

एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा, यह स्पष्ट नहीं कि इसी ने किया था हमला

Leave Comments