Home / बॉलीवुड

कंगना रनौत ने नागपुर मे रखी इमरजेंसी की स्क्रीनिंग, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फिल्म देखकर कहा-काले अध्याय की सच्चाई

17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है आपातकाल पर आधारित यह फिल्म

नागपुर। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इसी महीने की 17 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हर दिन नए-नए बयान भी जारी कर रही हैं। नागपुर में उन्होंने रिलीज होने से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे। इसकी तस्वीरें भी कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं।

इमरजेंसी देखने के बाद नितिन गडकरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज नागपुर में कंगना रनौत जी और श्री अनुपम खेर की फिल्म 'इमरजेंसी' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास के इस काले अध्याय को इतनी सच्चाई और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत किया। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस फिल्म को जरूर देखें, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है।

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नितिन गडकरी के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इसमें उनके साथ अनुपम खेर भी नजर रहे हैं। बता दें कि फिल्म में वह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा कि गडकरी जी के साथ इमरजेंसी देखी, जो 17 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म देखने के बाद नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

कंगना ने ही किया है निर्देशन

इमरजेंसी में लीड रोल करने के साथ ही कंगना ने निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाली है। ये राजनीतिक ड्रामा बेस्ड है, जो मुख्य रूप से भारत में लगाए गए आपातकाल की घटना को दिखाएगी। यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवादों के कारण सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया था। मामला कोर्ट तक पहुंचा था। बाद में काफी काटछांट के बाद फिल्म रीलिज के लिए तैयार है।

You can share this post!

हॉलीवुड 'इश्टाईल' में सोनू भिया की 'फ़तेह'

एक्टर सैफ अली खान के घर देर रात घुसा बदमाश, धारदार हथियार से किया हमला, लीलावती अस्पताल में चल रहा इलाज

Leave Comments