Home / बॉलीवुड

कल्कि का बॉक्स ऑफिस पर लगातार कब्जा, हर हफ्ते हुई नोटों की बरसात, कई फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड

नई फिल्मों का भी नहीं पड़ा कोई असर

इंदौर। प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' अपने यूनिक कॉन्सेप्ट को लेकर शुरू से चर्चा में बनी रही। इस मूवी के ट्रेंड में बने रहने के अनेकों कारण हैं। अमिताभ बच्चन के 'अश्वत्थामा' कैरेक्टर ने लोगों को खासा प्रभावित किया। इसके अलावा प्रेग्नेंसी में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया। 'कल्कि 2898 एडी' साइंस फिक्शन मायथोलॉजी फ्यूचरिस्टिक फिल्म है।

प्रभास का स्टारडम 'बाहुबली' फिल्म के बाद पैन इंडिया लेवल पर जबरदस्त तरीके से बढ़ा है। इस मूवी ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए। वहीं, अमिताभ और कमल हासन ने एक बार फिर अपने अभिनय से साबित किया है कि उम्र के इस पड़ाव में भी उनके दमखम और जुनून में कमी नहीं आई है। 'कल्कि' फिल्म को लेकर कई वजहें हैं, जो इसे देखने लायक बनाती हैं, जिसका प्रभाव इसके कलेक्शन में देखने को मिल रहा है।

नई फिल्मों के बाद भी कम नहीं हुआ क्रेज

हाल ही में 'सरफिरा' और 'इंडियन 2' फिल्म रिलीज हुई। दक्षिण में इन दो मूवीज के जलवे के बावजूद 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है। यही वजह है कि सिर्फ डोमेस्टिक कलेक्शन में ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म तगड़ा कलेक्शन कर रही है। फिल्म पर शुरुआत से नोटों की बरसात हो रही है।

कई फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी कल्कि फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 'बजरंगी भाईजान' और 'एनिमल' का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद कल्की की नजर अब शाह रुख खान की 'जवान' और 'पठान' पर है।  जवान' ने 1160 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। वहीं, 'पठान' का 1055 करोड़ का बिजनेस था। इन दो मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद कल्कि का निशाना 'बाहुबली 2' होगी, जिसने 1788.06 करोड़ का कलेक्शन किया।

You can share this post!

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को हुआ कोरोना!, दो दिन से खराब चल रही थी तबीयत

धनुष की फिल्म रायन का ट्रेलर रिलीज, एक्शन देख दोगुनी हुई फैंस की एक्साइटमेंट

Leave Comments