Home / बॉलीवुड

मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग अब भी वही कहेंगे जो वे चाहते हैं;निमरत 

अभिषेक बच्चन को डेट करने की चर्चा  पर चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू में निमरत कौर ने कहा, मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग अब भी वही कहेंगे जो वे चाहते हैं

मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग अब भी वही कहेंगे जो वे चाहते हैं;निमरत 

बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर की इन दिनों अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग की खूब  चर्चा  है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निमरत की वजह से ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में दरार आई है. 

 

वहीं अब पहली बार निमरत कौर ने अपनी एक इंटरव्यू पोस्ट के जरिए अभिषेक बच्चन को डेट करने की चर्चा  पर चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू में निमरत कौर ने कहा, मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग अब भी वही कहेंगे जो वे चाहते हैं. ऐसी गॉसिप रुकने वाले नहीं है और मैं अपने काम पर काम पर फोकस करना पसंद करती हूं.   निमरत  ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह अपनी प्राइवेसी को महत्व देती हैं 


 

You can share this post!

सलमान खान की एक्स गर्ल फ्रेंड सोमी अली का खुलासा-सलमान ने गलती से काले हिरण को मारा था

च्युइंग गम अगेन ! रामायण पर रोहित शेट्टी का क्राइम थ्रिलर !

Leave Comments