Home / बॉलीवुड

गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अनुजा ऑस्कर में पहुंची, लाइव एक्शन शॉर्ट कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन

अलग-अलग देशों की 180 फिल्मों से मुकाबला कर बनाई जगह

मुंबई। फिल्मों के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर के नॉमिनेशन की घोषणा हो गई है। इसमें गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अनुजा को लाइव एक्शन शॉर्ट कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन मिला है। किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को भी ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया था, लेकिन यह फिल्म नॉमिनेशन तक नहीं पहुंच पाई।

ऑस्कर के नॉमिनेशन की घोषणा होने के बाद से ही अनुजा चर्चा में आ गई है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। एडम डे ग्रेव्स की निर्देशित अनुजा में 9 साल की अनुजा नामक लड़की की कहानी को दिखाया गया है। उसे अपनी लाइफ में एक बड़ा फैसला लेना होता है, जिसका असर उसके भविष्य और परिवार पर सीधे तौर पर पड़ने वाला है। गुनीत मोंगा ने ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन से पहले अनुजा की टीम के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि ऑस्कर नॉमिनेशन से कुछ घंटे पहले टीम अनुजा के साथ। फिल्म के बारे में बात करते हुए, गुनीत मोंगा ने लिखा कि अनुजा एक खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली फिल्म है, और इस टीम के बिना यह सफर संभव नहीं होती। ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा की पूर्व संध्या पर, टीम के कुछ सदस्य इस सफर की अब तक की अविश्वसनीय जीत का जश्न मनाने के लिए एक साथ।

180 फिल्मों के बीच हुआ मुकाबला

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए गुरुवार को ऐलान कर दिया गया। बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में अलग-अलग देशों की 180 फिल्मों के बीच तगड़ा मुकाबला था। इनमें से महज पांच फिल्में ही फाइनल राउंड में जगह बना पाई हैं। ट्रॉफी की रेस में पहुंची इन पांच फिल्मों में भारतीय फिल्मअनुजाके साथएलियन’, ‘रोबोट’, ‘ लास्ट रेंजरऔर मैन हू वुड नॉट रीमेन साइलेंटको शामिल किया गया है।

You can share this post!

कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा-रेमो डिसूजो को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से किसी ने भेजा मेल

Leave Comments