मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने ही रिवॉल्वर की गोली से जख्मी हो गए हैं। घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे की है। बताया जा रहा है कि गोविंदा सुबह कहीं जाने के लिए निकल रहे थे उसी समय मिसफायर हो गया था। गोली लगने के बाद उनके पैर से काफी खून बह गया है। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां गोली निकाल ली गई है। अब उनकी हालत ठीक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब गोविंदा को गोली लगी उस वक्त उनकी पत्नी सुनीता घर पर मौजूद नहीं थीं। गोली लगने के बाद एक्टर ने सबसे पहले अपने भाई कीर्ति कुमार को फोन किया। भाई आनन-फानन में उनके घर पहुंचे और अस्पताल ले गए। भाई कीर्ति ने मीडिया को बताया कि अब उनकी हालत ठीक है।
कोलकाता जा रहे थे गोविंदा
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा के अनुसार वे कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे। अपनी रिवॉल्वर साफ कर अलमारी में रख रहे थे, तभी वह नीचे गिर गई और मिसफायर हो गया। बेटी टीना ने कहा है कि पापा का ऑपरेशन कर दिया गया है जो सफल रहा।
गोविंदा ने कहा-ठीक हैं
गोविंदा ने एक ऑडियो मैसेज में कहा है कि उन्हें गोली लगी थी। अब निकाल दी गई है और वे ठीक हैं। उन्होंने इसके लिए डॉक्टरों का शुक्रिया भी अदा किया है।
Leave Comments