नई दिल्ली। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से बड़ी राहत मिलने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन इसके लिए फिल्म से कई हिस्से हटाने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरजेंसी के मेकर्स को सेंसर बोर्ड ने तीन कट सुझाए हैं। मेकर्स ने 8 जुलाई को ही सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म को सेंसर बोर्ड में जमा किया था। इसी दौरान शिरोमणि अकाली दल और कई सिख संगठनों फिल्म पर बैन लगाने की मांग करने लगे। ऐसे में बोर्ड ने प्रोडक्शन हाउस को 10 कट और बदलाव सुझाए थे। मेकर्स ने 9 सजेशन्स पर हामी भरी थी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से एक सीन में कुछ विजुअल्स को हटाने या बदलने को भी कहा है। इसमें पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेशी शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है।
अब रिलीज होने की संभावना बढ़ी
इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में एक नेता की मौत के जवाब में भीड़ में से किसी के अपशब्द बोलने को बदलने के लिए भी कहा था। बोर्ड ने फिल्म में एक डायलॉग में इस्तेमाल किए गए सरनेम को बदलने का भी निर्देश दिया था। पहले इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवादों के कारण सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया था। अब सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इसके रिलीज होने की संभावना है।
Leave Comments