Home / बॉलीवुड

केरल कांग्रेस के एक पोस्ट पर भड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, कहा-शर्म आना चाहिए

केरल कांग्रेस ने लगाए आरोप-प्रीति ने भाजपा को अपना सोशल मीडिया अकाउंट देकर माफ करा लिए 18 करोड़

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पर पोस्ट पर भड़क गई हैं। प्रीति जिंटा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें  10 साल पहले लिए लोन का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर फेक न्यूज को बढ़ावा देने का आरोप लगारही हैं। उन्होंने पार्टी से कहा कि उन्हें इस कृत्य के लिए शर्म आनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि  केरल कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था-उन्होंने (प्रीति जिंटा) अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और 18 करोड़ रुपये माफ करवा लिए। पिछले हफ्ते बैंक को नुकसान हुआ और अब जमाकर्ता अपने पैसों के लिए सड़क पर गए हैं। केरल कांग्रेस की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने लिखा-नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! किसी ने मेरे लिए कुछ भी नहीं लिखा या कोई लोन नहीं लिया। उन्होंने लिखा- मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज को बढ़ावा दे रहा है और बेबुनियाद गपशप और क्लिकबैट में लिप्त है।

10 साल से भी ज्यादा पुराना मामला

प्रीति जिंटा ने लिखा कि रिकॉर्ड के लिए एक लोन लिया गया था, जो पूरी तरह से चुका दिया गया था। इस बात को 10 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। उम्मीद है कि यह स्पष्ट हो जाएगा और मदद करेगा ताकि भविष्य में कोई गलतफहमी हो। हाल ही में जब न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के लेनदेन पर  रिजर्व बैंक ने रोक लगा दी थी। तब ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बैंक ने नियमों का पालन किए बिना कुछ लोगों को बड़ा कर्ज दिया था और उनके कर्ज भी माफ कर दिए थे। इस सूची में प्रीति जिंटा का नाम भी था।

You can share this post!

पकाऊ और थकाऊ है-मेरे हस्बैंड की बीवी

Leave Comments