मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान पुलिस ने कर ली है। बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे में वह सीढ़ियों से भागता नजर आया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी का वीडियो और फोटो जारी कर दिया है। इस मामले में दर्ज एफआईआर से खुलासा हुआ है कि आरोपी ने हमले से पहले एक करोड़ रुपए मांगे थे।
एफआईआर के मुताबिक आरोपी ने मेड के साथ हाथापाई की जिससे उसका हाथ जख्मी हुआ है। शिकायत में सैफ अली खान की स्टाफ एलियामा फिलिप ने कहा कि मैं पिछले 04 वर्षों से अभिनेता सैफ अली खान के घर पर स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही हूं। सैफ अली खान का परिवार 11वीं मंजिल और 12वीं मंजिल पर रहता है। 11वीं मंजिल पर 03 कमरे हैं और उनमें से एक में सैफ सर और करीना मैडम रहते हैं। दूसरे कमरे में तैमूर रहते हैं। इसके अलावा तैमूर के कमरे में गीता एक नर्स है जो तैमूर की देखभाल करती है। मैं जहांगीर की देखभाल करती हूं।
मैं रात के करीब दो बजे आवाज के बाद जागी। मैं नींद से उठकर बैठ गई, तभी मैंने देखा कि कमरे में बाथरूम का दरवाजा खुला है और बाथरूम की लाइट जल रही है। फिर मैं ये सोच कर दोबारा सो गई कि करीना मैडम जय बाबा से मिलने आई होंगी, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसलिए मैं फिर से उठ गई। मैंने परछाई देखी।
बाथरूम में छुपा था आरोपी
इसके बाद वो बाथरूम से निकला और मेरी तरफ आया और चुप रहने के लिए कहा। उसने धमकी देते हुए कहा, कोई आवाज नहीं, कोई बाहर नहीं जाएगाष मैं जेह को फिर उठाने गई, तो वो मेरी तरफ दौड़ा। उसके हाथ में हेक्सा ब्लेड था। उसके बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कुछ था। हाथापाई के दौरान उसने मुझ पर हेक्सा ब्लेड से वार करने की कोशिश की। जब मैंने अपना हाथ आगे बढ़ाकर वार से बचने की कोशिश की तो मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ की मध्यम में ब्लेड से घाव हो गया। उस वक्त मैंने उससे पूछा-तुम्हें क्या चाहिए, तो उसने कहा-पैसा। मैंने पूछा-कितना। फिर वह अंग्रेजी में बोला-एक करोड़।
आवाज सुनकर भागते आए सैफ
इसी दौरान हल्ला हुआ। आवाज सुनकर सैफ सर और करीना मैडम कमरे में भागते हुए आए। इसके बाद उसने सैफ अली खान पर भी हमला कर दिया। तभी सैफ सर ने उसे छुड़ाने में कामयाबी हासिल की और हम सभी कमरे से बाहर भागे और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। फिर हम सब ऊपर वाले कमरे में पहुंचे। तब तक हमारी आवाज स्टाफ रूम में सो रहे रमेश, हरि, रामू और पासवान के पास आई। हम उसे लेकर वापस कमरे में गये तो कमरे का दरवाजा खुला था और वह भाग चुका था। सैफ सर को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे के पास, पीठ के बायीं ओर और कलाई और कोहनी के पास चोट लगी थी और उसमें से खून निकल रहा था।
पुलिस ने कहा-चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी
इस बीच आरोपी की सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें सामने आई है। ये तस्वीर छठे मंजिल की है, जब वो हमले के बाद 12 वीं मंजिल से फरार हो रहा था। सैफ अली खान 12वें मंजिल पर ही रहते हैं। मुंबई पुलिस के डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है। वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था। हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ और हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा। इस पूरे मामले पर पुलिस ने कई लोगों पर शक जाहिर किया है, जिनसे पूछताछ हो रही है।
Leave Comments