इंदौर। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की 'बैड न्यूज़' शुक्रवार, 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है जिसके चलते इसकी खूब एडवांस बुकिंग भी हुई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
विक्की कौशल की 'बैड न्यूज़' अपनी यूनिक कहानी की वजह से काफी चर्चा में है। फिल्म रिलीज के पहले दिन के लिए 93,924 टिकटों की बिक्री से 3.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो इसे दर्शको से पहले दिन काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की पहले दिन के लिए शानदार एडवांस बुकिंग के चलते इसकी शुरुआत अच्छी रही है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बैड न्यूज़' ने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है।
कहा जा सकता है कि 'बैड न्यूज़' 8.50 करोड़ की कमाई के साथ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। इससे पहले विक्की की उर्री द सर्जिकल स्ट्राइक ने 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। इन दिनों सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की 'सरफिरा', कमल हासन की 'इंडियन 3' और तीन हफ्तों से गर्दा उड़ा रही 'कल्कि 2898' भी जमी हुई हैं। हालांकि इन फिल्मों की भीड़ के बीच 'बैड न्यूज़' को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है जिसके चलते फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की है।
गुड न्यूज की सीक्वल है यह फिल्म
बैड न्यूज़ अक्षय कुमार स्टारर गुड न्यूज़ की स्प्रिचुअल सीक्वल है। गुड न्यूज का लाइफटाइम कलेक्शन 201.14 करोड़ रुपये रहा था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 'बैड न्यूज़' हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन की रेयर घटना पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है जो जुड़वा बच्चों से प्रेग्नेंट है और उसके इन होने वाले बच्चों के बायोलॉजिकल पिता अखिल चड्ढा (विक्की कौशल) और गुरबीर पन्नू (एमी विर्क) हैं।
Leave Comments