Home / बॉलीवुड

22 साल बाद रिलीज होगी अनुराग कश्यप की विवादित फिल्म ‘पांच’, सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी

इतने दिनों बंद रहने के कारण नेगेटिव हो गए हैं खराब, रीस्टोर का प्रोसेस जारी

मुंबई। मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप की 22 साल पहले बनी फिल्म पांच के रिलीज होने का रास्ता अब साफ हो गया है। इसे सीबीएफसी ने अब मंजूरी दे दी है। यह फिल्म 2002 में तैयार होकर डिब्बाबंद हो गई थी।

एक इंटरव्यू में टूटू शर्मा ने पांच को सीबीएफसी की तरफ से क्लियरेंस मिलने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अगले साल रही है। मेरी योजना इसे छह महीने के अंदर सिनेमाघरों में रिलीज करने की है। फिल्म पर बैन लगा दिया गया था। टूटू शर्मा ने बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के साथ सारे मुद्दे हल हो गए हैं। इसके नेगेटिव थोड़े खराब हो गए हैं, जिन्हें रीस्टोर करने की प्रोसेस जारी है। जैसे ही ये तैयार हो जाएंगे, हम फिल्म को रिलीज कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1976-77 में पुणे में जोशी-अभ्यंकर की सिलसिलेवार मर्डर्स पर आधारित है। इस फिल्म को सेंसिटिव सब्जेक्ट, अपमानजनक भाषा और हिंसा की वजह से सीबीएफसी ने बैन कर दिया था। इस फिल्म में के के मेनन लीड रोल में थे। उनके अलावा आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य और तेजस्विनी कोलाहपुरे, शरत सक्सेना, विजय राज और अभिनव कश्यप भी हैं।

 

You can share this post!

कई राज्यों में टैक्स फ्री होने का द साबरमती रिपोर्ट को हुआ फायदा, अब बढ़ने लगी कमाई

द साबरमती रिपोर्ट के हीरो विक्रांत मैसी ने इंडस्ट्री छोड़ने का किया ऐलान, एक पोस्ट में लिखा-अब घर वापस जाने का समय आ गया

Leave Comments