Home / बॉलीवुड

कल्कि 2898एडी के शोर के बीच से निकल आई किल, पहले ही वीकेंड पर कर ली अच्छी कमाई

बुरी तरह फ्लॉप होने की हो रही थी भविष्यवाणी

कल्कि के आगे बुरी तरह फ्लॉप नहीं हुई किल

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 एडी की चर्चा तो आपने खूब सुन ली, लेकिन हाल ही में रिलीज हुई एक एक्शन फिल्म ने खुद को सुर्खियों में ला दिया है, जिसका कारण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। एक्टर लक्ष्य और राघव जुयाल स्टारर किल के शानदार एक्शन ने लोगों का ध्यान खींचा है। वहीं पहले दिन धीमी ओपनिंग के बावजूद किल ने पहले वीकेंड पर जबरदस्त कमाई अपने नाम कर ली है। वहीं उम्मीद है की फिल्म आने वाले दिनों में बजट की कमाई भी अपने नाम कर लेगी।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन किल ने 1.25 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी, जबकि दूसरे दिन आंकड़ा बढ़कर 2.15 करोड़ तक जा पहुंचा। वहीं तीसरे दिन 2.8 करोड़ तक कमाई फिल्म ने हासिल की, जबकि तीन दिनों की कमाई 6.2 करोड़ हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 8 करोड़ तक जा पहुंचा है। हालांकि फिल्म का बजट 10 से 20 करोड़ का बताया जा रहा है।  

कल्कि की बात करें तो 11 दिनों में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ने भारत में 507 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 759.6 करोड़ का है। हालांकि फिल्म का बजट 600 करोड़ का बताया जा रहा है, जो कि वर्ल्डवाइड कमाई से हासिल हो चुका है। लेकिन भारत में यह आंकड़ा पार करने की अभी देर है।

You can share this post!

मौत का भी बना दिया मजाक ,जिंदा हैं पूनम पांडे

'तंगलान' का ट्रेलर आउट, रहस्मयी दुनिया को दिखाएगी चियान विक्रम की फिल्म

Leave Comments