Home / बॉलीवुड

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर की दी जान, कारणों का अभी नहीं हुआ खुलासा

घटना के समय पुणे में थीं मलाइका, एक्स हसबैंड अरबाज पहुंचे घर

मुंबई। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने आज सुबह बांद्रा में अपने घर की छत से  कूदकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान उनके घर पहुंच गए हैं। मलाइका भी पुणे से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा ने बांद्रा स्थित बिल्डिंग आयशा मैनॉर की सातंवी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। इसी मंजिल पर वह रहते थे। यह घटना बुधवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पिछले साल जुलाई में उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मलाइका को जब पिता के निधन की खबर मिली तब वो पुणे में थीं। जानकारी मिलते ही मलाइका के एक्स हस्बैंड अरबाज खान परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

मर्चेंट नेवी में काम कर चुके हैं अनिल

अनिल पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे। वे मर्चेंट नेवी में काम कर चुके थे। उनकी शादी जॉइस पॉलीकॉर्प से हुई थी। अनिल-जॉइस शादी के बाद दो बेटियों के पेरेंट्स बने थे जिनके नाम मलाइका और अमृता अरोड़ा है। शादी के कुछ साल बाद अनिल का तलाक हो गया था और बेटियों की कस्टडी जॉइस को दे दी गई थी।

You can share this post!

कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर सेंसर बोर्ड सहमत, यूए सर्टिफिकेट मिलने की खबर आई, रिलीज से पहले फिल्म से हटाने होंगे कई सीन

स्त्री 2 ने कमाई में आमिर खान की फिल्म पीके को पीछे छोड़ा, 800 करोड़ के क्लब में पहुंची फिल्म

Leave Comments