मुंबई। एक्टर सलमान खान के बाद अब शाहरूख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। सूत्र बताते हैं कि रायपुर से किसी फैजान खान का धमकी भरा फोन आया है और उसने फिरौती की मांग की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्र बताते हैं कि रायपुर से फैजान नाम के शख्स का फोन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया। इसके बाद हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की गई और बांद्रा पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर लिया। सूत्र बताते हैं कि मुंबई पुलिस की टीम रायपुर पहुंची गई है। पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. साइबर सेल की टीम भी काम कर रही है। ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या मोबाइल नंबर फर्जी डॉक्यूमेंट्स से लिया गया है? बताया जाता है कि जल्द ही मुंबई पुलिस इस मामले में कोई खुलासा करने वाली है।
Leave Comments