मुंबई। एक्टर सलमान खान को फिर से धमकी मिली है। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को गुरुवार रात 12 बजे के करीब यह मैसेज मिला है। मैसेज में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर एक गाने का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा। अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं।
उल्लेखनीय है कि एक महीने के अंदर सलमान खान को पांचवी बार धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिले धमकी भरे इस संदेश में सलमान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों के नाम का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि गाना लिखने वाले को एक महीने के भीतर परिणाम भुगतने होंगे। उसकी हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गाना नहीं लिख सकेगा। धमकी में कहा गया है कि अगर सलमान में हिम्मत है तो उसे बचा कर दिखाएं।
लगातार जारी है धमकियों का सिलसिला
एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इससे पहले भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को ही एक धमकी मिली थी। धमकी भरे इस मैसेज में कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। एक और धमकी में दो करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी कर चुका है।
Leave Comments