Home / बॉलीवुड

एक्टर सैफ अली खान के घर देर रात घुसा बदमाश, धारदार हथियार से किया हमला, लीलावती अस्पताल में चल रहा इलाज

बांद्रा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी की तलाश जारी

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमले की खबर है। उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि बुधवार देर रात दो बजे के बाद कोई बदमाश उनके बांद्रा स्थित घर में घुस गया था। उससे हाथापाई के दौरान सैफ घायल हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सैफ और हमलावर के बीच में हाथापाई भी हुई थी। धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए। उनको इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया, मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है। बांद्रा के जिस इलाके में यह घटना हुई हैं वहां पर बहुत से सीसीटीवी लगे हैं। सैफ अली खान के घर में भी कैमरे लगे होंगे। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अज्ञात हमलावर रात के 2 बजे क्यों उनके घर में घुसा था।  बताया जाता है कि घटना उस समय हुई जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ अपने घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने के बाद लुटेरा मौके से भाग गया और पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। पुलिस के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें चाकू मारा गया है या लुटेरे के साथ हुई हाथापाई में वह घायल हुए हैं।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी के अनुसार सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें सुबह 3:30 बजे लीलावती में लाया गया। उन्हें 6 चोटें लगी हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। हम उस पर काम कर रहे हैं।

  

You can share this post!

कंगना रनौत ने नागपुर मे रखी इमरजेंसी की स्क्रीनिंग, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फिल्म देखकर कहा-काले अध्याय की सच्चाई

सैफ अली खान पर हमले से पहले आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपए, मेड ने एफआईआर में बताई पूरी घटना

Leave Comments