Home / बिहार

आप पप्पू हैं,पप्पू ही रहेंगे, PM का ख्वाब  नहीं होगा  पूरा, ललन सिंह 

ललन सिंह ने राहुल गांधी पर न सिर्फ करारा तंज कसा बल्कि उन्हें पप्पू भी करार दिया

आप पप्पू हैं,पप्पू ही रहेंगे, PM का ख्वाब  नहीं होगा  पूरा, ललन सिंह 

Lalan Singh to Rahul Gandhi: ललन सिंह का राहुल पर तीखा वार, बोले..

ललन सिंह ने राहुल गांधी पर न सिर्फ करारा तंज कसा बल्कि उन्हें पप्पू भी करार दिया | दरअसल  भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने कहा था  कि उन्होंने और आरजेडी ने नीतीश कुमार पर दबाव डालकर जाति आधारित सर्वे करवाया. राहुल गांधी के इस बयान पर ललन सिंह ने राहुल की जमकर खिंचाई  की


You are Pappu will remain Pappu keep entertaining country After Nitish  kumar Lalan Singh also lashed out at Rahul Gandhi - आप पप्पू हैं, पप्पू ही  रहेंगे, देश का मनोरंजन करते रहेंगे;

 एक्स पर उन्होंने लिखा कि  देश की राजनीति में कुछ पाने के लिए असत्य  का सहारा मत लीजिए. यही कारण है कि आपकी कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन सिकुड़ती जा रही है. उन्होंने लिखा कि  अगर असत्य का सहारा लेंगे  तो प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा. एक बात और, आप हैं, पप्पू ही रहेंगे और अपनी चुटकुलेबाजी से देश का मनोरंजन करते रहेंगे.

You can share this post!

जातीय गणना पर राहुल की बात पर बोले नीतीश  इससे बढ़कर कोई फालतू चीज है

नीतीश को लेकर लालू को आस कहा , दरवाजा खुला है, आएंगे तो देखेंगे

Leave Comments