Home / बिहार

तुम होते कौन हो संविधान को बदलने वाले;लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने संविधान बदलने को लेकर दिए जा रहे बीजेपी नेताओं के बयान को लेकर निशाना साधा है

तुम होते कौन हो संविधान को बदलने वाले;लालू यादव

 

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने संविधान बदलने को लेकर दिए जा रहे बीजेपी नेताओं के बयान को लेकर निशाना साधा है. लालू प्रसाद यादव ने कहा है, भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार संविधान बदलने और समाप्त करने का दावा कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री और इनके शीर्ष नेता इन पर कुछ कार्रवाई करने की बजाय इसके बदले उन्हें इनाम स्वरूप चुनाव लड़वा रहे है.


माटी के सच्चे सपूत का बिहार कर रहा इंतज़ार- लालू यादव की जमानत पर बोले  शत्रुघ्न सिन्हा, PM मोदी से किया सवाल | Jansatta

लालू यादव ने कहा, ये बीजेपी वाले चाहते क्या हैं? इन्हें संविधान, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और ग़रीबों से समस्या क्या है? संविधान बदलकर ये तानाशाही लाना चाहते हैं. संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना. इसका मतलब है कि ये लोकंत्र को ख़त्म करके तानाशाही की तरफ जाना चाहते हैं.” बीजेपी के कई नेता अपने बयानों में ये कह चुके हैं कि चार सौ पार का नारा इसलिए ही दिया गया है ताकि बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ संविधान में बदलाव कर सके.

You can share this post!

आरजेडी ने जारी किया घोषणापत्र

कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर गिरिराज सिंह की  चुटकी

Leave Comments