Home / बिहार

कोसी बैराज से छोड़ा पानी, बिहार के कई इलाकों  में  बाढ़ के हालात 

नेपाल में भारी बारिश की वजह से वीरपुर के कोसी बैराज से साढ़े छह लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. जिससे बिहार में कोसी के किनारे बसे कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं

कोसी बैराज से छोड़ा पानी, बिहार के कई इलाकों  में  बाढ़ के हालात 

नेपाल में भारी बारिश की वजह से रविवार सुबह 5 बजे वीरपुर के कोसी बैराज से साढ़े छह लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. इसकी वजह से बिहार में कोसी के किनारे बसे कई इलाकों  में बाढ़ के हालात बन गए हैं और लोग सुरक्षित ठिकानों की तरफ पलायन कर रहे हैं.

कोसी के इलाके  में कई लोग घरों में फंसे थे  और उन्हें बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम काम कर रहीं थीं 

 

भारी बारिश के बाद नेपाल की बागमती नदी में पानी का स्तर बहुत बढ़ा हुआ है.

कोसी और गंडक बैराज पर 27 सितंबर की शाम पानी का अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि सुबह पांच बजे के बाद कोसी और गंडक बैराज पर पानी कम हो रहा है.

You can share this post!

बिहार;जितिया त्यौहार स्नान, डूबने से बच्चों सहित  46 की मौत

कभी नीतीश के सलाहकार रहे प्रशांत किशोर ने बनाई नई पार्टी, सरकार में आते ही हटा देंगे शराबबंदी

Leave Comments